MUMBAI. जूही चावला आज 13 नवंबर को अपना 55 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जूही का मिस इंडिया से लेकर एक सफल एक्ट्रेस बनने तक का सफर काफी मजेदार रहा। लेकिन करियर की पीक पर उन्हें अपने पेरेंट्स का साथ नसीब नहीं हुआ। 1998 में जब जूही फिल्म डुप्लीकेट की शूटिंग कर रही थी, उस वक्त एक दुर्घटना में उनकी मां का निधन हो गया था। इसके बाद उनके पिता ने भी लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 2010 में उनके भाई बॉबी स्ट्रोक पड़ने के बाद कोमा में चले गए थे और 2014 में उनका भी निधन हो गया था। बता दें जूही अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रखी हैं। उन्होंने बिना किसी को बताए शादी कर ली थी। इस वजह से कई सालों तक उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़े थे।
A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)
गुपचुप की थी शादी
जूही ने 1995 में कारोबारी जय मेहता से गुपचुप शादी की थी। उन्होंने छह साल तक अपनी शादी छिपाकर रखी थी। बाद में जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं तब लोगों को उनकी शादी के बारे में पता चला था। लोगों ने उन्हें खूब भला-बुरी बोला था। लोगों का कहना था कि जूही ने सिर्फ पैसों के लिए एक बुड्ढे से शादी की है। बता दें जय मेहता, जूही ने 7 साल बड़े है। बताया जाता है कि जय और जूही की पहली मुलाकात राकेश रोशन ने करवाई थी। इसके बाद दोनों काफी नजदीक आ गए थे और फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था।
A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)
A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)
इससे की फिल्मी करियर की शुरूआत
जूही ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। जूही ने फिल्म ‘सल्तनत’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। ये फिल्म 1986 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। इसमें कयामत से कयामत तक,डर ,हम हैं राही प्यार के ,अशोका, दीवाना मस्ताना , इश्क,गुलाब गैंग,प्रतिबंध,बोल राधा बोल,भूतनाथ,चलते चलते,यस बॉस समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। उन्होंने ज्यादतर फिल्में आमिर खान के साथ की है। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी पॉपुलर थी। जूही ने आमिर और शाहरुख खान के साथ कई फिल्में की है। लेकिन सलमान खान के साथ उनकी कोई भी फिल्म नहीं है। एक्ट्रेस ने लगभग 80 फिल्मों में काम किया है और कई हिट फिल्में भी दीं।
A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)